Ind vs Aus, 4th Test: Washington Sundar may get a chance to debut in Brisbane Test| वनइंडिया हिंदी

2021-01-13 1,668

The fourth and decisive match of the 4-match Test series between Team India and Australia will be played at the Gaba ground in Brisbane from 15 January. Before this match, many players of Team India are injured, whether it is Rishabh Pant, Hanuma Vihari or star fast bowler Jasprit Bumrah. This is the reason why we may see many replacements in the Brisbane Test. Let me tell you, during this entire series, the sequence of injuries of Indian players is going on continuously, this is the reason that players are getting a chance to make a debut.


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल है, फिर चाहे ऋषभ पंत हो, हनुमा विहारी हो या फिर स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह। यही वजह है की ब्रिस्बेन टेस्ट में हमे कई रिप्लेसमेंट देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, इस पुरे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है यही वजह है की लगातार खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी मिल रहा है।


#INDvsAUS #WashingtonSundar #BrisbaneTest